ETV Bharat / state

गोपालगंज में नव नियुक्त 9 महिला शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, रिक्त पदों की संख्या बढ़ी

बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर टीचर बने नवनियुक्त शिक्षकों का पोस्टिंग के बाद इस्तीफा देने के सिलसिला शुरू हो गया है. इनमें बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हैं. गोपालगंज में भी 9 शिक्षकों के इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 10:17 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में 9 नव नियुक्त शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. इन शिक्षकों के इस्तीफा देने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस्तीफा देने वाली सभी महिला शिक्षक हैं. ये महिला शिक्षक बीपीएससी के जरिए चयनित हुईं थी. इस्तीफा देने वालों में कुछ महिला शिक्षक उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले 6 शिक्षकों का चयन रद्द किया जा चुका है.

इस्तीफा देने की वजह: गोपालगंज में 9 महिला टीचरों के इस्तीफा देने के बाद अब जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या बढ़ गयी है. शिक्षा विभाग का कहना है कि नौकरी से इस्तीफा देने वाली शिक्षकों का केंद्रीय विद्यालय में चयन हो गया है. चयन होने के बाद यह फैसला लिया गया है. इस्तीफा देने वालों में शामिल इन महिला शिक्षकों ने अलग-अलग स्कूलों में योगदान किया था. इस्तीफा देने वालो में शिवानी तिवारी, शिखा दूबे, निष्ठा सिंह, दीप शिखा, निवेदिता सिंह, माधुरी मद्देशिया, सोनी यादव, पूजा गुप्ता और उमा देवी शामिल हैं.


"जिले में कुल 2422 टीचर के पद आवंटित हैं. जिसमें बीपीएससी ने योगदान देने के लिए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया है. लेकिन अबतक जिले में 2260 शिक्षक ही योगदान कर पाए हैं. जबकि 150 शिक्षकों को अभी योगदान करना बाकी रह गया है."- मो. जमालुद्दीन, जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)

100 के करीब शिक्षकों ने दिया इस्तीफाः पूरे प्रदेश भर में लगभग 100 के करीब शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. मुजफ्फरपुर में 17, बेगूसराय में 4, मधुबनी में एक शिक्षक ने इस्तीफा दिया है. शिक्षकों के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है, अभी और शिक्षक इस्तीफा देने जा रहे हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर फिर से स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली होने लगे हैं.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में 9 नव नियुक्त शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. इन शिक्षकों के इस्तीफा देने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस्तीफा देने वाली सभी महिला शिक्षक हैं. ये महिला शिक्षक बीपीएससी के जरिए चयनित हुईं थी. इस्तीफा देने वालों में कुछ महिला शिक्षक उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले 6 शिक्षकों का चयन रद्द किया जा चुका है.

इस्तीफा देने की वजह: गोपालगंज में 9 महिला टीचरों के इस्तीफा देने के बाद अब जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या बढ़ गयी है. शिक्षा विभाग का कहना है कि नौकरी से इस्तीफा देने वाली शिक्षकों का केंद्रीय विद्यालय में चयन हो गया है. चयन होने के बाद यह फैसला लिया गया है. इस्तीफा देने वालों में शामिल इन महिला शिक्षकों ने अलग-अलग स्कूलों में योगदान किया था. इस्तीफा देने वालो में शिवानी तिवारी, शिखा दूबे, निष्ठा सिंह, दीप शिखा, निवेदिता सिंह, माधुरी मद्देशिया, सोनी यादव, पूजा गुप्ता और उमा देवी शामिल हैं.


"जिले में कुल 2422 टीचर के पद आवंटित हैं. जिसमें बीपीएससी ने योगदान देने के लिए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया है. लेकिन अबतक जिले में 2260 शिक्षक ही योगदान कर पाए हैं. जबकि 150 शिक्षकों को अभी योगदान करना बाकी रह गया है."- मो. जमालुद्दीन, जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)

100 के करीब शिक्षकों ने दिया इस्तीफाः पूरे प्रदेश भर में लगभग 100 के करीब शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. मुजफ्फरपुर में 17, बेगूसराय में 4, मधुबनी में एक शिक्षक ने इस्तीफा दिया है. शिक्षकों के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है, अभी और शिक्षक इस्तीफा देने जा रहे हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर फिर से स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली होने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है, नहीं तो वापस जा सकते हैं', नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक

ये भी पढ़ेंः बीपीएससी की बड़ी कार्रवाई, गोपालगंज के 6 शिक्षकों का चयन हो सकता है रद्द, जांच में मिली शैक्षणिक गड़बड़ी

ये भी पढ़ेंः "बिहार में रोजगार मिल रहा है', खगड़िया के 300 नवनियुक्त शिक्षक पटना रवाना, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.