गोपालगंज: जिला समाहरणालय परिसर में नामांकन पर्चा लेने पहुंची एक महिला प्रत्यासी ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए हंगामा किया. पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की और अपशब्द कहते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ के बाद ही समाहरणालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इसी बीच भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंजू चौहान समाहरणालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियो के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की करते हुए हो हंगामा किया. इस कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
यहां आचार संहिता के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. मुझे भी यहां परेशानी झेलनी पड़ रही है. मैं एक महिला हूँ और दो पुलिसकर्मियों द्वारा मुझे धक्का देकर हटाया गया. कभी यहां जाओ तो कभी वहां जाओ कहा जा रहा है: मंजू चौहान, प्रदेश अध्यक्ष,भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी