गोपालगंज: भाजपा के विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का समापन हो गया है. वहीं समापन कार्यक्रम में बिहार भाजपा के सह प्रभारी एवं बस्ती उत्तर प्रदेश के सांसद हरीश द्विवेदी भी पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उन्होंने सम्बोधित किया.
![felicitation ceremony in gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10409388_650_10409388_1611822225809.png)
सम्मान समारोह का समापन
चरित्र निर्माण कला मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हरीश द्विवेदी ने सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता देव दुर्लभ कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ताओं का सम्मान देवताओं का सम्मान है. भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के दुख सुख की चिंता करती है.
यह भी पढ़ें- राजद के पोस्टर में गलतियों की भरमार, हो रहा है वायरल
कार्यकर्ताओं का सम्मान
कार्यकर्ताओं को सम्मानित करके उनके गौरव और सम्मान को बढ़ाया गया. विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया कि सभी लोगों ने सम्मान समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लिया. यह सम्मान समारोह 19 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक चला. जिसमें अब तक करीब 1700 कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया है.