ETV Bharat / state

गोपालगंज: जून महीने में सामान्य से 150 फीसदी अधिक हुई बारिश, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान - गोपालगंज

कृषि अधिकारी वेद नारायण सिंह ने कहा कि इस साल जिले में सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यह बारिश खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:37 PM IST

गोपालगंज: जिले में जून माह में सात साल बाद औसत से ज्यादा बारिश हुई है. जिसको लेकर किसान समय से अपने खेतों में धान की रोपनी कर रहे हैं. इस साल जिला प्रशासन ने 84 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा है. जिसमें से 64 हजार हेक्टेयर पर धान की रोपनी पूरी हो चुकी है. जून में हुई औसत से ज्यादा बारिश के कारण अन्य फसलों को भी लाभ हो रहा है. जिस वजह से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.

'50 प्रतिशत अधिक हुई है बारिश'
इस मामले पर जब हमारे ईटीवी भारत संवाददाता ने कृषि पदाधिकारी वेद नारायण सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस साल जिले में सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यह बारिश खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है. औसत से अधिक बारिश होने के कारण फसलों का अच्छादन भी अच्छा हुआ है. किसान सही समय पर तेजी से धान की रोपनी कर रहे हैं. किसनों ने उपयुक्त समय पर धान, मक्का, उड़द और अन्य दलहनी फसलो को अपने खेतों में लगा दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल जिले में रिकॉर्ड तोड़ धान उत्पादन होगा.

धान की खेती
धान की खेती

खिल उठे किसानों के चेहरे
जिले के हथुआ और विजयपुर प्रखंड में सबसे अधिक बारिश हुई है. यहां 400 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो चुकी है. जबकि अन्य 11 प्रखंडों में 250 से लेकर 400 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों का खेत पानी से लबालब भरा हुआ है. किसान अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी करने में जुटे हुए हैं. समय से रोपनी और फसल को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठें हैं.किसानों को उम्मीद है कि इस बार फसल अच्छी होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसान गौरी शंकर यादव और सूर्यानंद यादव बताते हैं कि कई सालों के बाद जून महीने में इतनी बारिश हुई है. समय पर बारिश के कारण हमलोगों ने समय से धान का बिचड़ा डाला था. अभी रोपनी जारी है. किसानों ने बताया कि पहले बारिश के अभाव में डिजल पर काफी राशि का खर्च हो जाता था. जिससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता था. इस साल खेती में उतनी लागत नहीं आ रही है.

इस प्रखंड में हुई है इतनी बारिश:-

  • बैकुंठपुर 369.0 मिलीमीटर
  • सिधवलिया 326.6 मिलीमीटर
  • बरौली 368. 2 मिलीमीटर
  • माझा 304 . 5 मिलीमीटर
  • गोपालगंज 332. 8मिलीमीटर
  • थावे 372. 4 मिलीमीटर
  • कुचायकोट 312. 2 मिलीमीटर
  • हथुआ 466.6 मिलीमीटर
  • उचकागांव 301.6मिलीमीटर
  • फुलवरिया 344. 4मिलीमीटर
  • भोरे 382.6मिलीमीटर
  • कटेया 272.6मिलीमीटर
  • पंचदेवरी 305.2मिलीमीटर
  • विजयीपुर 426. 2 मिलीमीटर
    जिला कृषि कार्यालय गोपालगंज
    जिला कृषि कार्यालय गोपालगंज

  • गौरतलब है कि इस साल पूरे बिहार में जमकर बारिश हो रही है. जून महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बीते सात साल के बाद इस तरह से बारिश हो रही है. जून में हुई औसत से ज्यादा बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे है. किसान समय से धान की रोपनी कर रहे हैं. बता दें कि इससे पूर्व गोपालगंज में साल 2013 में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई थी.

गोपालगंज: जिले में जून माह में सात साल बाद औसत से ज्यादा बारिश हुई है. जिसको लेकर किसान समय से अपने खेतों में धान की रोपनी कर रहे हैं. इस साल जिला प्रशासन ने 84 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा है. जिसमें से 64 हजार हेक्टेयर पर धान की रोपनी पूरी हो चुकी है. जून में हुई औसत से ज्यादा बारिश के कारण अन्य फसलों को भी लाभ हो रहा है. जिस वजह से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.

'50 प्रतिशत अधिक हुई है बारिश'
इस मामले पर जब हमारे ईटीवी भारत संवाददाता ने कृषि पदाधिकारी वेद नारायण सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस साल जिले में सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यह बारिश खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है. औसत से अधिक बारिश होने के कारण फसलों का अच्छादन भी अच्छा हुआ है. किसान सही समय पर तेजी से धान की रोपनी कर रहे हैं. किसनों ने उपयुक्त समय पर धान, मक्का, उड़द और अन्य दलहनी फसलो को अपने खेतों में लगा दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल जिले में रिकॉर्ड तोड़ धान उत्पादन होगा.

धान की खेती
धान की खेती

खिल उठे किसानों के चेहरे
जिले के हथुआ और विजयपुर प्रखंड में सबसे अधिक बारिश हुई है. यहां 400 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो चुकी है. जबकि अन्य 11 प्रखंडों में 250 से लेकर 400 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों का खेत पानी से लबालब भरा हुआ है. किसान अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी करने में जुटे हुए हैं. समय से रोपनी और फसल को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठें हैं.किसानों को उम्मीद है कि इस बार फसल अच्छी होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसान गौरी शंकर यादव और सूर्यानंद यादव बताते हैं कि कई सालों के बाद जून महीने में इतनी बारिश हुई है. समय पर बारिश के कारण हमलोगों ने समय से धान का बिचड़ा डाला था. अभी रोपनी जारी है. किसानों ने बताया कि पहले बारिश के अभाव में डिजल पर काफी राशि का खर्च हो जाता था. जिससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता था. इस साल खेती में उतनी लागत नहीं आ रही है.

इस प्रखंड में हुई है इतनी बारिश:-

  • बैकुंठपुर 369.0 मिलीमीटर
  • सिधवलिया 326.6 मिलीमीटर
  • बरौली 368. 2 मिलीमीटर
  • माझा 304 . 5 मिलीमीटर
  • गोपालगंज 332. 8मिलीमीटर
  • थावे 372. 4 मिलीमीटर
  • कुचायकोट 312. 2 मिलीमीटर
  • हथुआ 466.6 मिलीमीटर
  • उचकागांव 301.6मिलीमीटर
  • फुलवरिया 344. 4मिलीमीटर
  • भोरे 382.6मिलीमीटर
  • कटेया 272.6मिलीमीटर
  • पंचदेवरी 305.2मिलीमीटर
  • विजयीपुर 426. 2 मिलीमीटर
    जिला कृषि कार्यालय गोपालगंज
    जिला कृषि कार्यालय गोपालगंज

  • गौरतलब है कि इस साल पूरे बिहार में जमकर बारिश हो रही है. जून महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बीते सात साल के बाद इस तरह से बारिश हो रही है. जून में हुई औसत से ज्यादा बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे है. किसान समय से धान की रोपनी कर रहे हैं. बता दें कि इससे पूर्व गोपालगंज में साल 2013 में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.