गोपालगंज : स्थानीय सर्किट हाउस में आज निवर्तमान जिलाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी और डीडीसी सज्जन आर के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में निवर्तमान डीएम, डीडीसी, और एसपी मनोज कुमार तिवारी को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, बुके एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया.
जिलें से एक साथ तीन अधिकारियों का तबादला हुआ है. लिहाजा, ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के सम्मान में विदाई समारोह में आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान निवर्तमान जिलाधिकारी अपने संबोधन में सबसे पहले उन लोगों के प्रति आभार जताया, जिन्होंने टीम भावना के साथ काम किया. उन्होंने अपने कार्यकाल की कुछ यादों को साझा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से इतने दिनों तक जिले में कार्यों का संचालन किया गया.
जिलेवासियों को धन्यवाद
निवर्तमान डीएम ने कहा कि हम लोगों पर ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा रही कि ईश्वर ने हमें लोगों की सेवा करने के लिए बनाया. आगे उन्होंने कहा कि सभी उपलब्धियों का श्रेय उन अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने मेरे नेतृत्व में मेहनत से अपना काम किया. विकास योजना को धरातल पर मूर्त रूप देने में जिले के हर नागरिको का जो सहयोग मिला, वह हमेशा याद रहेगा.