गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी गांव मे प्रेम-प्रसंग में एक युवक को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी है. इसके बाद युवक का गुनाह कबूल करने का वीडियो बनाया गया. बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. वीडियो वायरल करने का आरोप भी दबंगों पर ही है.
दरअसल, इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पीड़ित युवक नगर थाना के सरेया वार्ड नम्बर 01 का रहने वाला है, जो अपनी प्रेमिका से मिलने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी गांव में गया था. इसी बीच प्रेमिका के घर वालों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसे नंगा कर जमकर पिटाई की गई. पिटाई करने के बाद युवक का जबरन बयान लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
ये भी पढ़ें: नशे की शिकायत घरवालों को करने पर दोस्तों ने की खूब पिटाई
पीड़ित युवक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं. इस घटना के बाद से ही पीड़ित युवक डिप्रेशन में है. जबकि उसके परिजन दबंगों के डर से पुलिस के पास शिकायत करने से भी कतरा रहे हैं.
नोट: ईटीवी भारत इस खबर की पुष्टी नहीं करता है.