गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज (Liquor seized in Gopalganj) के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक की सीट के नीचे छिपाकर तस्करी के लिए लाई जा रही 90 पीस देसी शराब बरामद की है. वहीं मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः 'शराबबंदी कानून में होना चाहिए संशोधन', नीतीश के करीबी पूर्व MLA श्याम बहादुर सिंह की मांग
शराबबंदी के बावजूद तस्करीः दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है. वहीं उत्पाद विभाग (Excise Department Seized Liquor) और पुलिस की टीम लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके मंसूबे पर पानी फेर रही है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट की है ,जहां उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान बाइक की सीट के नीचे से शराब बरामद की है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी बेअसर..! कार्यालय में शराब पी रहे कैमूर उद्योग विभाग के जीएम गिरफ्तार
यूपी से लाई जा रही थी शराबः बतौर पुलिस बाइक सवार यूपी से शराब ला रहा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम बाइक रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक की सीट के नीचे रखी गई 90 पीस देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर शराब व बाइक जब्त कर ली. गिरफ्तार तस्कर विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के सोभन चक गांव निवासी वकील यादव के बेटा दुर्गेश यादव है.