गोपालगंज: ठेकेदार हत्या कांड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पैसे की लेन-देन की बात की जा रही है. लेकिन ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने इस वीडियो के बारे में कुछ भी बताने से परहेज किया है.
ये वीडियो ठेकेदार की हत्या के कुछ दिनों पहले की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सतेंद्र सिंह पैसा मांगते दिख रहे हैं. टेबल पर कुछ पैसे भी रखे हुए हैं. लेकिन और ज्यादा पैसे की मांग की जा रही है. इंजीनियर के सामने बैठा व्यक्ति उतने ही पैसे देने की बात कर रहा है.
मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर ठेकेदार की हुई थी मौत
बता दें कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जल कर मौत हुई थी. नगर थाने में मृत ठेकेदार के बेटे राणा प्रताप सिंह के बयान पर मामला भी दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह और उनकी पत्नी के अलावे विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सतेन्द्र कुमार और अन्य चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.
-
#गोपालगंज: इंजीनियर के घर ठेकेदार की मौत के बाद इलाके में तनाव, #गंडक कॉलोनी #सील#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/1ms5NEyei5
">#गोपालगंज: इंजीनियर के घर ठेकेदार की मौत के बाद इलाके में तनाव, #गंडक कॉलोनी #सील#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/1ms5NEyei5#गोपालगंज: इंजीनियर के घर ठेकेदार की मौत के बाद इलाके में तनाव, #गंडक कॉलोनी #सील#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/1ms5NEyei5
परिजनों ने मुख्य अभियंता पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस को दिए लिखित बयान में ठेकेदारी के बकाए पेमेंट के लिए बुला कर किरासन तेल छिड़क कर जलाने का आरोप लगाया गया है. परिजनों का आरोप है कि भवन निर्माण में 60 लाख रुपये बकाए थे, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी. बताया जाता है कि रामशंकर को घटना के दिन फोन कर अभियंता ने अपने आवास पर बुलाया था. जब वे आवास पहुंचे तो अभियंता ने 15 लाख रुपये की डिमांड कर दी. इसमें दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.