गोपालगंज: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में लॉक डाउन घोषित कर दिया है. जिससे लोग एक-दूसरे के सम्पर्क में ना आएं और वायरस से निजात मिल सके. लेकिन, गोपालगंज की सड़कों पर लॉक डाउन नियम की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
आलम यह है कि सुबह-सबेरे लोग सड़कों पर बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को सड़कों पर कुछ लोग झुंड में पैदल चलते हुए भी दिखाई दिए. इससे साफ है कि लोगों पर लॉक डाउन नियम का कोई प्रभाव नहीं है. वहीं, पुलिस भी इन लोगों के साथ सख्ती से पेश नहीं आ रही है.
एसडीपीओ ने दी घर पर रहने की हिदायत
मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर निकले. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉक डाउन निमय का पालन करने की अपील की.
बिहार में 3 पॉजिटिव मामले
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 2 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. केंद्र और राज्य सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार कोशिश कर रही है.