गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी में गोभी नहीं देने पर एक डॉक्टर ने सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट (Vegetable Seller Assaulted) की. इस घटना में सब्जी विक्रता का सिर फट गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के घोष मोड़ पर स्थिति एक निजी क्लिनिक के सामने की है.
ये भी पढ़ें:Patna News: जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत आठ घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता निजी क्लिनिक के सामने सब्जी का ठेला लगाकर सब्जी बेच रहा था. इसी दौरान दुकानदार से डॉक्टर ने सब्जी लेकर पैसे नहीं दिए. जब दुकानदार ने पैसे की मांग की तो डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट (Fight In Gopalganj) की. इस घटना में पीड़ित का सिर फट गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
डॉक्टर पर रंगदारी में गोभी नहीं मिलने पर सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. घायल सब्जी विक्रेता में 18 वर्षीय धर्मेंद्र महतो और 45 वर्षीय राजू महतो शामिल है. घालय धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गोपालगंज शहर के घोष चौक के पास एक निजी क्लिनिक के सामने वह अपना ठेला लगाता है. रोज की तरह वह ठेला लगाकर सब्जी बेच रहा था.
इसी दौरान क्लीनिक के चिकित्सक के द्वारा उससे 2 किलो गोभी की खरीद की गई और जब उसने गोभी के पैसे मांगे तब पैसे की मांग को लेकर चिकित्सक और उनके गुर्गों ने सब्जी विक्रेता धर्मेंद्र कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दीय वहीं बीच-बचाव करने आए दूसरे सब्जी विक्रेता राजू महतो को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में ईलाज कराया गया. इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है. पीड़ित ने नगर थाना पुलिस को अपना फर्द बयान दर्ज करा दिया है. फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:जमीन विवाद में युवक को मार दिया चाकू, गंभीर हालत में पटना रेफर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP