गोपालगंज: जिलाधिकारी अरशद अजीज ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मियों के बीच अफरा तफरी मच गई. वहीं जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों व वार्डो का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए गए.
डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
दअरसल जिलाधिकारी अरशद अजीज को लगातार अस्पताल के लचर व्यवस्था के बारे में जानकारी मिल रही थी. जिसको लेकर वो अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए. डीएम के अस्पताल पहुंचते ही कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसुति वार्ड सहित पूरे अस्पताल का बारी-बारी से निरीक्षण किया.
कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए गए
निरीक्षण के दौरान डीएम अस्पताल की कुव्यवस्था, गन्दगी और बेडों पर चादर न देख भड़क उठे और कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में निरीक्षण के दरम्यान पाई गई गड़बड़ी को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को सही ढंग से काम करने को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए.
अस्पताल प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने अस्पताल में लगे अवैध तरीके से एम्बुलेंस को देख कर अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए डीएम ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. जिसमे पाया गया कि अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है. डयूटी के दौरान दो डॉक्टर अनुपस्थित पाये गए है.