ETV Bharat / state

गोपालगंज: सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, मास्क लगाना अनिवार्य

डीएम ने बताया कि अब तक 2721 लोगों का सैंम्पल कलेक्ट कर जांच की गई है. जिसमें 2564 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. वहीं, 109 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 67 लोग ठीक हो चुके हैं.

author img

By

Published : May 31, 2020, 7:41 AM IST

Updated : May 31, 2020, 8:25 AM IST

gopalganj
gopalganj

गोपालगंजः जिले के समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरशद अजीज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अपने विभिन्न विभागों के प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी दी. साथ ही लॉकडाउन के नए नियमों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि सभी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक तीन-तीन दिन के अंतराल पर खोलने का निर्देश दिया गया है.

तीन-तीन दिन के अंतराल पर खुलेंगी दुकानें
डीएम अरशद अजीज ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. उन्होंने बताया कि बाहर से आए प्रवासियों की संख्या 26 हजार 692 है. डीएम ने बताया कि इसमें से 6292 लोग पहले ही आ चुके थे.

gopalganj
डीएम अरशद अजीज

109 लोग कोरोना पॉजिटिव
अरशद अजीज ने बताया कि 20 हजार 4 सौ लोगों में से 10 हजार 122 लोगों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं, 10 हजार 196 लोगों को जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 2721 लोगों का सैंम्पल कलेक्ट कर जांच की गई है. जिसमें 2564 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. वहीं, 109 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 67 लोग ठीक हो चुके हैं.

DM की प्रेस वार्ता

340 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड
जिलाधिकारी ने कहा कि रोज 90 सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं. डोर टू डोर सर्वेक्षण के बाद 16 से 17 हजार लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. साथ ही 340 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें समाजिक सुरक्षा कोषांग, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पथ प्रमंडल, जिला उद्योग केंद्र, श्रम अधीक्षक, जिला पंचायत शाखा, जिला विकास ग्रामीण अभिकरण समेत कई विभाग शामिल हैं.

गोपालगंजः जिले के समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरशद अजीज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अपने विभिन्न विभागों के प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी दी. साथ ही लॉकडाउन के नए नियमों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि सभी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक तीन-तीन दिन के अंतराल पर खोलने का निर्देश दिया गया है.

तीन-तीन दिन के अंतराल पर खुलेंगी दुकानें
डीएम अरशद अजीज ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. उन्होंने बताया कि बाहर से आए प्रवासियों की संख्या 26 हजार 692 है. डीएम ने बताया कि इसमें से 6292 लोग पहले ही आ चुके थे.

gopalganj
डीएम अरशद अजीज

109 लोग कोरोना पॉजिटिव
अरशद अजीज ने बताया कि 20 हजार 4 सौ लोगों में से 10 हजार 122 लोगों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं, 10 हजार 196 लोगों को जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 2721 लोगों का सैंम्पल कलेक्ट कर जांच की गई है. जिसमें 2564 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. वहीं, 109 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 67 लोग ठीक हो चुके हैं.

DM की प्रेस वार्ता

340 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड
जिलाधिकारी ने कहा कि रोज 90 सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं. डोर टू डोर सर्वेक्षण के बाद 16 से 17 हजार लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. साथ ही 340 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें समाजिक सुरक्षा कोषांग, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पथ प्रमंडल, जिला उद्योग केंद्र, श्रम अधीक्षक, जिला पंचायत शाखा, जिला विकास ग्रामीण अभिकरण समेत कई विभाग शामिल हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.