गोपालगंजः जिले में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम और एसपी खुद सड़क पर उतरे. दुकानों में घूमकर लोगों के चेहरे पर मास्क चेक किया और बिना मास्क के निकलने पर कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी.
कोरोना का खतरा
दरअलस, अनलॉक में लोग धड़ल्ले से घरों से निकल रहे हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं. लेकिन कई लोग इस दौरान मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल जाते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा रहता है.
सरकार की ओर से सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिला प्रशासन भी लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.
मास्क लगाना अनिवार्य- डीएम
डीएम अरशद अजीज ने कहा कि सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है. मास्क को कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. मास्क के प्रयोग से उसके खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. हमारे आसपास में कौन संक्रमित है. हमें इसका पता नहीं होता है. लेकिन मास्क लगााकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम खुद को बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपने हाथों को भी सैनिटाइज करते रहना चाहिए.