गोपालगंज: बाढ़ के पूर्व तटबंध के मरमती का कार्य शुरू हो चुका है. जिसका निरीक्षण करने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तटबंध की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने तटबंध की मरम्मत के कार्य में लगे संवेदक के साथ ही बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को कई बिदुंओं पर दिशानिर्देश दिया.
ये भी पढ़ें...प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 49 नए मामले मिले, वैक्सीनेशन अभियान में दिख रही गिरावट
कई स्थानों पर तटबंध टूटने से व्यापक तबाही
दरअसल, गत वर्ष गंडक नदी के जलस्तर में उछाल के कारण बैकुंठपुर प्रखंड में कई स्थानों पर तटबंध टूट गया था. इस बाढ़ में जिले में व्यापक तबाही मची थी. बाढ़ का पानी हटने के बाद से पकहां में तटबंध की मरम्मत और ऊंचीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी कई वरीय अधिकारियों के साथ तटबंध की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें...
नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही
इस दौरान उन्होंने तटबंध के मरम्मत कार्य को और तेजी से कराने का निर्देश देते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं को समय सीमा के पूर्व पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.