गोपालगंज: गुरुवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव थावे दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे. वह अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ गोपालगंज आएंगे. इस दौरान वह जिले के सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही थावे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: 400 साल पहले भक्त की पुकार पर प्रकट हुई थीं मां, ऐसे तोड़ा था घमंडी राजा का अहंकार
पत्नी के साथ आएंगे डिप्टी सीएम: डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. थावे टोल प्लाजा के पास हेलीपैड बनाया जा रहा है. वही होमगार्ड ग्राउंड में मंच निर्माण कराया जा रहा है. थावे दुर्गा मंदिर का सौंदर्यीकरण लगभग 57 करोड़ रुपये की लागत से होना है, जिसका गुरुवार को शिलान्यास होगा. इसके साथ कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास होगा.
जनसभा को भी संबोधित करेंगे तेजस्वी: डिप्टी सीएम होमगार्ड ग्राउंड थावे मे जनसभा को सम्बोधित करेंगे. उसके बाद पटना के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए आरजेडी जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम पहुंचेंगे. जहां थावे मंदिर में राजश्री यादव के साथ पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद पर्यटन विभाग के द्वारा थावे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास सह कार्यारंभ होगा. वहीं होमगार्ड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना के लिए रवाना होंगे.
"साढ़े 8 बजे सुबह उपमुख्यमंत्री गोपालंगज आएंगे. उसके बाद थावे मंदिर में माता की पूजा-अर्चना करेंगे, फिर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सौंदर्यीकरण कार्य के साथ-साथ अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री भी आएंगी"- दिलीप सिंह, जिलाध्यक्ष, आरजेडी