गोपालगंजः नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकेरी टोला से गायब छात्र का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को गांव के ही नहर से बरामद किया. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
सिवान का रहने वाला था छात्र
सिवान जिला निवासी परशुराम साह का बेटा बिट्टू कुमार मुकेरी स्थित ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता था. उसने इसी बार मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. उसके नाना मदन साह ने बताया कि बिट्टू बचपन से उनके पास ही रहता था.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के नाना ने कहा कि बिट्टू घर में खाना खा रहा था. तभी उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. जिसके बाद वो बाहर निकलता. बहुत देर तक लौटकर नहीं आया तो वे लोग खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद थाने में आवेदन दिया गया.
फिर अगली सुबह पुलिस ने नहर से उसका शव बरामद किया. उन्होंने कहा कि उसके शव में ईंट-पत्थर बंधे थे और वो जाल से लिपटा हुआ था. उसके गले और पेट पर चाकू के जख्म थे. बता दें कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.