ETV Bharat / state

Gopalganj News: 5 साल के बच्चे का मिला शव, बोले परिजन- सीएम की समाधान यात्रा की भीड़ में खो गया था बेटा

गोपालगंज में एक पांच साल के बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया है. परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में भीड़ हुई थी. उसके बाद से धीरज नहीं मिला. कुछ घंटों बाद उसका शव बरामद किया गया. पढे़ं पूरी खबर..

Gopalganj News
Gopalganj News
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 4:13 PM IST

गोपालगंज: जिले के विशंभपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के तालाब से गुरुवार की रात एक पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगो द्वारा शव मिलने की सूचना देने के बाद भी पुलिस के काफी देर तक नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी भी जतायी. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान धनंजय गुप्ता के पांच वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है.

पढ़ें- यह भी पढ़ेंः Katihar Crime News: मक्के के खेत से मिला किशोरी का शव, एक दिन पहले से हुई थी लापता


पाच साल के बच्चे का मिला शव: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मासूम बच्चा पिछले 15 फरवरी बुधवार को आंगनबाड़ी में पढ़ने के लिए घर से निकला था. इसके बाद वह अपने घर नही पहुंचा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका था. वहीं बुधवार की रात किसी की नजर तालाब में तैर रहे बच्चे के शव पर पड़ी.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: तालाब में तैरते शव को देखकर लोगों ने फौरन इसकी सूचना धीरज के परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कर ली .धीरज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. परिजनों का आरोप है कि बच्चे का मर्डर किया गया है और शव को तालाब में फेंका गया है. जबकि पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

"एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे की उम्र 5 साल है. पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस कुछ भी रहने की स्थिति में होगी."- पुलिसकर्मी

"बुधवार की सुबह धीरज कुमार आंगनबाड़ी गया था. उसके बाद बाजार में मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के कार्यक्रम में आने-जाने वालो की भीड़ हो गयी. बच्चा लापता हो गया था. हमने काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला. थाने में इसकी सूचना दी. इसबीच गुरुवार की रात पांच बजे बलिवन पंचायत भवन के पास तालाब से शव को बरामद किया गया."- मृतक बच्चे के परिजन

गोपालगंज: जिले के विशंभपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के तालाब से गुरुवार की रात एक पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगो द्वारा शव मिलने की सूचना देने के बाद भी पुलिस के काफी देर तक नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी भी जतायी. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान धनंजय गुप्ता के पांच वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है.

पढ़ें- यह भी पढ़ेंः Katihar Crime News: मक्के के खेत से मिला किशोरी का शव, एक दिन पहले से हुई थी लापता


पाच साल के बच्चे का मिला शव: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मासूम बच्चा पिछले 15 फरवरी बुधवार को आंगनबाड़ी में पढ़ने के लिए घर से निकला था. इसके बाद वह अपने घर नही पहुंचा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका था. वहीं बुधवार की रात किसी की नजर तालाब में तैर रहे बच्चे के शव पर पड़ी.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: तालाब में तैरते शव को देखकर लोगों ने फौरन इसकी सूचना धीरज के परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कर ली .धीरज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. परिजनों का आरोप है कि बच्चे का मर्डर किया गया है और शव को तालाब में फेंका गया है. जबकि पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

"एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे की उम्र 5 साल है. पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस कुछ भी रहने की स्थिति में होगी."- पुलिसकर्मी

"बुधवार की सुबह धीरज कुमार आंगनबाड़ी गया था. उसके बाद बाजार में मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के कार्यक्रम में आने-जाने वालो की भीड़ हो गयी. बच्चा लापता हो गया था. हमने काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला. थाने में इसकी सूचना दी. इसबीच गुरुवार की रात पांच बजे बलिवन पंचायत भवन के पास तालाब से शव को बरामद किया गया."- मृतक बच्चे के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.