गोपालगंजः डीडीसी सज्जन आर ने फुलवरिया प्रखंड की गीदहा पंचायत के वार्ड छह में नलजल योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही अनियमितता बरतने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
कार्रवाई के आदेश से अधिकारियों में हड़कंप
दरअसल उप विकास आयुक्त सज्जन आर को वार्ड छह में नल जल योजना से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं होने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद सज्जन आर ने गीदहा पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने नलजल योजना में अनियमितता को देखते हुए पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य पर कार्रवाई के आदेश से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
ग्रामीणों से बात कर ली योजनाओं की जानकारी
उप विकास आयुक्त ने वार्ड नंबर 6 और 14 सहित कई वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, सामुदायिक शौचालय, खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में स्थानीय ग्रामीणों से बात कर योजनाओं की जानकारी ली.
वार्ड छह में नल जल योजना से लोगों के घरों में पानी सप्लाई नहीं होने पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.