गोपालगंज: जिले के यदोपुर थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव मे दबंगों ने एक घर में आग लगा दी. जिससे घर में रखे लाखों की संपत्ति और नकद जल कर राख हो गया. वहीं पीड़ित ने इस मामले की शिकायत यादोपुर थाने में की है. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
![Dabangs set fire to a house in Gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-4-fireathome-pkg-bh10067_05022021150131_0502f_1612517491_447.jpg)
ये भी पढ़ें:- 6 अरब डकार गए जिलों के DEO! शिक्षा विभाग ने जारी किया रिमाइंडर
पड़ोसियों ने लगाई घर में आग
इस संदर्भ में पीड़ित मिथिलेश शाह ने बताया कि बाढ़ के कारण विशम्भरपुर से उनका परिवार विस्थापित होकर जादोपुर थाना के बरइपट्टी अंतर्गत सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर रह रहा था. जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग आपत्ति जताने लगे. जिसको लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात में अचानक पड़ोसियों ने उनके घर में आग लगा दी. इस अगलगी में लगभग ढाई लाख का सामान और कुछ नकदी जल कर राख हो गया. पीड़ित मिथलेश ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत यादोपुर थाने में की है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.