गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबे खरेया बाजार पर अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक स्वर्ण दुकानदार को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया (criminals shot gold traders In Gopalganj). स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी दुकानदार को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में जख्मी स्वर्ण व्यवसाई को प्राथमिक उपचार के बाद की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: 60 रुपये के विवाद में पेट्रोल पंप पर मारपीट और फायरिंग, CCTV फुटेज आया सामने
स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली: जख्मी दुकानदार की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी स्वामीनाथ तिवारी के बेटे गिरीश तिवारी के रूप में की गई है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी स्वर्ण व्यवसाई रोज की तरह आज भी अपने ज्वेलर्स के दुकान पर बैठा था. इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में दुकान पर पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दुकानदार गिरीश तिवारी उर्फ भयंकर बाबा के गर्दन में एक गोली लग गई.
गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर: फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर हमलावर फरार होने में सफल रहे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संदर्भ में सदर एसडीओ ने कहा की स्वर्ण दुकान में लूट पाट नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
"जख्मी के गर्दन में एक गोली लगी है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. 2 बाइक पर सवार 4 लोग थे. लूटपाट का मामला नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मामले के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज