गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ननबैंकिंग कंपनी के क्रेडिट मैनेजर (Criminal Shot Manager In Gopalganj) पर जानलेवा हमला हुआ है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकाहा पुल के नजदीक में शुक्रवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने क्रेडिट मैनेजर को बाइक से ओवरटेक कर रोकते हुए लूटपाट करने के बाद पैर में गोली मार दी. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज के बाद पुलिस ने बयान लिया और छानबीन में जुटी है.
ये भी पढे़ं- Bihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल
क्रेडिट मैनेजर को मारी गोली: ननबैंकिंग कंपनी का क्रेडिट मैनेजर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शुक्रवार की देर रात बेतिया से वापस अपने घर सिवान लौट रहा था. इसी बीच वह तुरकाहा पुल के पास पहुंचा. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश उसका पीछा करते हुए ओवरटेक करने के बाद अपनी बाइक मैनेजर के मोटरसाइकिल से आगे खड़ी कर दी. वहां से मैनेजर के साथ लूटपाट करने के बाद भागने के दौरान उसके पैर में गोली मार दी. इस घटना के बाद जख्मी युवक किसी तरह नजदीक के थावे थाना पहुंचा. जहां थावे थाना के पुलिस ने तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचित कर दिया.
घायल युवक अस्पताल में भर्ती: सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने जख्मी मैनेजर को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि जख्मी युवक पेशे से नन बैंकिंग कंपनी फील केयर स्मॉल का क्रेडिट मैनेजर है. फिलहाल पुलिस जख्मी युवक के बयान के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जख्मी की पहचान सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी श्याम मांझी के बेटा करण कुमार के रूप में की गई.