गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बाइक सवार अपराधियों ने मिठाई दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया (Criminals shot And Injured sweet shopkeeper). गोली लगने से जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल दुकानदार का ईलाज डॉक्टर की देख-रेख में चल रहा है. फायरिंग के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना जिले के मांझा थाना क्षेत्र के धर्म परसा बाजार के पास की है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर फायरिंग, घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधी
मिठाई दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली: घटना के संदर्भ में बताया जाता है गुरुवार की शाम मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार पर बथुआ पंचायत के बीडीसी सदस्य रंजीत गुप्ता के भाई गौरीशंकर प्रसाद अपने मिठाई के दुकान पर बैठ कर दुकान चला रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार 3 अपराधी ग्राहक बन कर पहुंचे और जख्मी से मिठाई की मांग की, जिसके बाद दुकानदार मिठाई देने लगा. तभी बदमाशों ने काउंटर में रखे पैसे निकालने लगे.
लूट का विरोध करने पर की फायरिंग: दुकानदार ने जब पैसा लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली दुकानदार को लग गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इमरजेन्सी वार्ड में युवक का ईलाज चल रहा है.
अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: अस्पताल में दुकानदार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि दो बाइक पर पांच लोग सवार थे. दो गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है. कोई विवाद किसी तरह का नहीं था. जांच की जा रही है.