गोपालगंज(हथुआ): हथुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नया गांव में बदमाशों ने जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय के करीबी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
पैर में लगी गोली
दरअसल झारखंड पुलिस से रिटार्ड नागेंद्र तिवारी गांव में अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. तभी हथियार बंद दो बदमाश वहां पहुंचे और उनके ऊपर गोली चला दी. गोली पैर लगी. जिससे पैर से खून बहने लगा और वे गिर पड़े.
पड़ोसी ने ही चलाई गोली
घायल का पुत्र ब्रजेश तिवारी ने बताया कि पड़ोस का ही मनु तिवारी एक अन्य व्यक्ति के साथ दरवाजे पर आए और पिताजी पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर जबतक वे लोग मौके पर पहुंचे दोनों भाग चुके थे. फिर आनन-फानन में घालय को अस्पताल पहुंचाया गया.