गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में बीती रात एक जिला आशा कार्यकर्ता संघ की कोषाध्यक्ष के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हमला करने की कोशिश की. इसमें सफल नहीं होने पर जाते-जाते उनकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. जिससे वह जलकर खाक हो गई.
'जान से मारने की नीयत से आए थे बदमाश'
थाना अंतर्गत भोज खान के टोला निवासी आशा कार्यकर्ता और जिला आशा कार्यकर्ता संघ की कोषाध्यक्ष नशीमा खातून ने बताया कि बदमाश उन्हें जान से मारने की नीयत से घर में घुसे थे. उन्होंने हल्ला किया तो बदमाश भाग गए और जाते-जाते उनकी स्कूटी में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन पर कई बार हमला हो चुका है.
पुलिस नहीं दिखा रही गंभीरता- पीड़ित
नशीमा खातून ने बताया ने बताया कि जमीन विवाद में उनपर तेजाब से भी हमला हो चुका है. लगातार जान से मारने की धमकी दी जाती है. उन्होंने थाने में शिकायत भी की है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है. बता दें कि नशीमा खातून हथुआ बाजार में एक मेडिकल स्टोर भी चलाती हैं.