गोपालगंज: शहर के पुरानी चौक पर राजद नेता रामनाथ साहू के घर पर बदमाशों ने देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना शानिवार देर रात की है. घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी नरेश पासवान मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जिले में गोलीबारी की घटना अब आम होती जा रही है. कब कहां गोलीबारी हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता. ताजा मामला गोपालगंज शहर के पुरानी चौक की है, जहां राजद नेता रामनाथ साहू के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात बाइक से पहुंचे बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो निकले.
मौके पर पुलिस बल तैनात
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी नरेश पासवान ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. जांच चल रही है, जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.