गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बांगरा घाट के पास जाल बिछाकर कुख्यात बदमाश अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, चोरी की एक बाइक और ढाई सौ ग्राम चरस बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति 11 फरवरी 2022 को सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह से लूट और हत्या के मामले (CSP Operator Ram Narayan Singh Murder Case) सहित कई कांडों में आरोपी है.
पढ़ें- गोपालगंज में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद रुपए से भरा बैग लेकर अपराधी फरार
कैसे हुई गिरफ्तारीः सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी थी. एसआईटी में शामिल टेक्निकल टीम को कांड के आरोपी अर्जुन कुमार के बांगला घाट इलाके से गुजरने की सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर बांगला घाट के पास वाहन जांच शुरू की गयी थी. इस दौरान एक बाइक पर 3 लोग सवार दिखे. पुलिस को देखते ही तीनों भागने की फिराक में थे. पुलिस के रोकते-रोकते 2 लोग बाइक से उतर कर भाग गए. उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पिस्टल और 3 कारसूत मिला. वहीं बाइक की सीट में छुपाकर रखा गया 250 ग्राम चरस भी बरामद हुआ. जांच के क्रम में बाइक भी चोरी की निकली. इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बड़ी घटना को अंजाम देने निकले थे तीनों: पूछताछ में गिरफ्तार युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी रामबाबू राय का बेटा अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया के रूप में की गयी है. अर्जुन के साथ मुकेश कुमार भी था, जो उसी के गांव का निवासी है. साथ में वैकुंठपुर निवासी भगवान राय भी था. तीनों इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे. इसी बीच 2 लोग भागने में सफल रहे और वहीं अर्जुन कुमार गिरफ्तार कर लिया गया.
बोले गोपालगंज एसपीः गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने बताया कि अर्जुन कुमार ने 11 फरवरी को संचालक राम नारायण सिंह से 4.74 लाख रुपये लूट के बाद उसकी हत्या का अपराध कबूल किया है. एसपी ने बताया कि आपराधिक वारदात में इस्तेमाल किये गये वाहन और हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. लाइनर को भी चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी और लूटे गए रुपये को भी बरामद कर लिया जायेगा. गिरफ्तार अर्जुन पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
क्या है सीएसपी संचालक की हत्या का मामलाः सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह 11 फरवरी 2022 की शाम में दिघवा दुबौली स्थित स्टेट बैंक से साढ़े चार लाख के करीब कैश निकालकर बाइक से राजापट्टी बाजार स्थित सीएसपी केंद्र जा रहे थे. बैंक के पास से ही बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू किया और पकड़ी मोड़ के पास पहुंचते ही अपराधियों ने ओवरटेकर राम नारायण की बाइक रोक दी. वहां पर उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे, इसी बीच राम नारायण ने जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और कैश से भरा बैग लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. बाद में लोगों ने जख्मी राम नारायण सिंह को पीएचसी पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी.
पढ़ें- गोपालगंज में बैंक के सीएसपी से 50 हजार की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP