गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव उसी के घर से बरामद हुआ. बता दें कि युवक के माता-पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी. नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र बस स्टैंड के वार्ड नंबर 22 का रहने वाला है. संदिग्ध स्थिति में 27वर्षीय युवक का शव उसके घर से हुआ बरामद, बचपन में ही मां बाप की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- बिहार में मणिपुर पार्ट-2! बेगूसराय में लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा.. एक्शन में पुलिस, BJP ने मांगा नीतीश का इस्तीफा
घर में चारपाई पर मिला युवक का शव : युवक की पहचान नंद किशोर राम के बेटे प्रभात कुमार के रूप में हुई है. उसका शव घर की चारपाई पर मृत अवस्था में मिला. आसपास के लोगों ने ये जानकारी उसकी बहन के पास फोन करके दी. उसकी बहन और जीजा घर पहुंचे और पुलिस को फोन कर सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा.
बहन ने मौत को हत्या बताया : इस संदर्भ में मृतक की बहन पूनम देवी ने बताया कि ''किसी ने उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दिया और शव को घर में चारपाई पर लिटा दिया.'' बताया जाता है की मृतक तीन बहनों में एकलौता भाई था. माता की मौत वर्ष 2000 में और पिता की मौत 2009 में हो गई थी. मां बाप के मौत के बाद वह अपने घर पर ही अकेला रहता था. बहनों द्वारा देख भाल की जाती थी. लेकिन अचानक हुई इस मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया.
घटना के संदर्भ में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ''मामला संदिग्ध है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक के परिजन के आरोप की जांच भी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.''