ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News : फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप - गोपालगंज क्राइम न्यूज

गोपालगंज में पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया है. पत्नी और उसके प्रेमी पर परिजन ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप
गोपालगंज पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 10:59 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. परिजनों ने कथित रूप से युवक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या!,कमरे से संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव बरामद

"फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पारिवारिक कलह में प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है."- अब्दुल मजीद, फुलवरिया थानाध्यक्ष

क्या है मामला: घटना के संदर्भ में मृतक के भाई ने बताया की रविवार की सुबह उसकी भाभी उसके पास पहुंची और बताया कि भाई फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा. पुलिस को घटना की सूचना दी. मृतक के भाई ने बताया कि उसकी भाभी का गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध था. भाई लुधियाना में रहकर मजदूरी करता था.

घर छोड़कर चली गयी थी पत्नीः मृतक के भाई ने बताया कि उसकी मां ने भाई को भाभी के व्यवहार में बदलाव की जानकारी दी थी. इसकी जानकारी पाकर भाई एक माह पूर्व लुधियाना से घर आया था. भाई के आने के कुछ दिना बाद भाभी भाग गयी. तीन दिन पहले वह घर आई थी. जिसके बाद पति पत्नी में विवाद हुआ था. मृतक के भाई ने बताया कि उसे शक है कि उसके भाई की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है. मृतक की एक तीन वर्ष की बेटी और पांच वर्ष का बेटा है.


गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. परिजनों ने कथित रूप से युवक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या!,कमरे से संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव बरामद

"फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पारिवारिक कलह में प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है."- अब्दुल मजीद, फुलवरिया थानाध्यक्ष

क्या है मामला: घटना के संदर्भ में मृतक के भाई ने बताया की रविवार की सुबह उसकी भाभी उसके पास पहुंची और बताया कि भाई फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा. पुलिस को घटना की सूचना दी. मृतक के भाई ने बताया कि उसकी भाभी का गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध था. भाई लुधियाना में रहकर मजदूरी करता था.

घर छोड़कर चली गयी थी पत्नीः मृतक के भाई ने बताया कि उसकी मां ने भाई को भाभी के व्यवहार में बदलाव की जानकारी दी थी. इसकी जानकारी पाकर भाई एक माह पूर्व लुधियाना से घर आया था. भाई के आने के कुछ दिना बाद भाभी भाग गयी. तीन दिन पहले वह घर आई थी. जिसके बाद पति पत्नी में विवाद हुआ था. मृतक के भाई ने बताया कि उसे शक है कि उसके भाई की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है. मृतक की एक तीन वर्ष की बेटी और पांच वर्ष का बेटा है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.