ETV Bharat / state

Gopalganj crime news: स्टेबलाइज में छुपाकर ले जा रहा था शराब, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

बिहार में शराब बंदी है. इसके बाद भी लगातार शराब की खरीद बिक्री हो रही है. गोपालगंज में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन कार्टन शराब बरामद की गयी. दोनों यूपी से शराब लेकर पश्चिम चंपारण जा रहे थे. पढ़ें, पूरी खबर.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-July-2023/bh-gpj-04-alcoholrecover-pkg-bh10067_24072023173710_2407f_1690200430_976.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-July-2023/bh-gpj-04-alcoholrecover-pkg-bh10067_24072023173710_2407f_1690200430_976.jpg
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:01 PM IST

गोपालगंजः गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के समीप पुलिस ने दो तस्करों को तीन कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर एक बाइक पर शराब लेकर जा रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली. गिरफ्तार तस्करों में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के जितेंद्र साह और तलवा पोखरा गांव का सिकंदर कुमार शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: गंडक नदी में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो नाव जब्त

"दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."- अमरेंद्र कुमार साह, विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष

चेकिंग अभियान में पकड़ाया: एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह के नेतृत्व में विश्वमभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो युवकों को आते देखा. शक के आधार पर उन्हें रोका गया. बाइक पर रखे स्टेबलाइजर की जब पुलिस टीम ने जांच की तो उसके भीतर छुपा कर रखी गई तीन कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. शराब बरामद करने के बाद पुलिस की टीम ने दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया.

यूपी से लायी जा रही थी शराबः हिरासत में लिए गए तस्करों से पुलिस की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर पूर्वी चंपारण जा रहे थे. विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया.

गोपालगंजः गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के समीप पुलिस ने दो तस्करों को तीन कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर एक बाइक पर शराब लेकर जा रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली. गिरफ्तार तस्करों में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के जितेंद्र साह और तलवा पोखरा गांव का सिकंदर कुमार शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: गंडक नदी में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो नाव जब्त

"दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."- अमरेंद्र कुमार साह, विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष

चेकिंग अभियान में पकड़ाया: एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह के नेतृत्व में विश्वमभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो युवकों को आते देखा. शक के आधार पर उन्हें रोका गया. बाइक पर रखे स्टेबलाइजर की जब पुलिस टीम ने जांच की तो उसके भीतर छुपा कर रखी गई तीन कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. शराब बरामद करने के बाद पुलिस की टीम ने दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया.

यूपी से लायी जा रही थी शराबः हिरासत में लिए गए तस्करों से पुलिस की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर पूर्वी चंपारण जा रहे थे. विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.