ETV Bharat / state

गोपालगंज में गन्ना लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दबने से महिला की मौत - ट्रैक्टर पलटने से मौत

Road Accident In Gopalganj: गोपालगंज में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा कि तेज रफ्तार गन्ना लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जहां मौजूद महिला ट्रैक्टर के नीचे दब गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2024, 12:33 PM IST

गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर बढ़ने लगा है, जिसके कारण सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

गन्ना लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिलकिया गांव के समीप सोमवार देर रात एक गन्ना लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित पलट गया. जिसके कारण पैदल चल रही एक महिला उसी में दब गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. जबकि ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा.

चालक की तलाश में जुटी पुलिस: इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव के इम्ब्राहिम मियां की पत्नी आमना बीबी के रूप में की गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस गन्ना लदे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है.

पैदल अपने घर जा रही थी महिला: दरअसल, इम्ब्राहिम मियां की पत्नी आमना बीबी किसी कार्य से मिलकिया गांव आई थी. इस दौरान वह सोमवार की रात पैदल ही वापस अपने घर जा रही थी. इसी बीच गन्ना लदा ट्रैक्टर गया और महिला की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके पर गन्ना लदा ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया.

48 घंटे में दो की गई जान: बता दें कि पिछले 48 घंटे में गन्ना लदे ट्रैक्टर ने दो लोगों की जान ले ली है. इससे पूर्व शनिवार की देर रात सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप एनएच 27 पर गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. मृतक कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव का निवासी संतोष कुमार था.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत

गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर बढ़ने लगा है, जिसके कारण सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

गन्ना लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिलकिया गांव के समीप सोमवार देर रात एक गन्ना लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित पलट गया. जिसके कारण पैदल चल रही एक महिला उसी में दब गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. जबकि ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा.

चालक की तलाश में जुटी पुलिस: इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव के इम्ब्राहिम मियां की पत्नी आमना बीबी के रूप में की गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस गन्ना लदे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है.

पैदल अपने घर जा रही थी महिला: दरअसल, इम्ब्राहिम मियां की पत्नी आमना बीबी किसी कार्य से मिलकिया गांव आई थी. इस दौरान वह सोमवार की रात पैदल ही वापस अपने घर जा रही थी. इसी बीच गन्ना लदा ट्रैक्टर गया और महिला की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके पर गन्ना लदा ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया.

48 घंटे में दो की गई जान: बता दें कि पिछले 48 घंटे में गन्ना लदे ट्रैक्टर ने दो लोगों की जान ले ली है. इससे पूर्व शनिवार की देर रात सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप एनएच 27 पर गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. मृतक कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव का निवासी संतोष कुमार था.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.