गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. हथुआ राजा के चचेरी भाई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. शव के पास से लाइसेंसी रायफल बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस FSL की टीम को बुलाकर कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान जितेंद्र प्रताप शाही के रूप में की गई, जो हथुआ राजा के चचेरे भाई थे.
यह भी पढ़ेंः Murder In Jehanabad: आपसी रंजिश में शख्स की हत्या, घर से बुलाकर सीने में मारी 5 गोली
शव के पास मिला हथियारः घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार हथुआ थाना क्षेत्र के बबुआ जी हाता परिसर स्थित घर के कमरे से हथुआ राजा के चेचेरे भाई का शव मिला है. पुलिस ने शव कमरे में बंद कर कमरे को सील कर दिया है. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाई गई है. इसके बाद एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच करेगी. पुलिस ने शव के पास एक लाइसेंसी रायफल भी बरामद किया है.
छानबीन में जुटे एसपीः दरअसल, घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. बॉडी के साथ लाइसेंसी हथियार मिला है, जिससे गोली चली है. एसडीपीओ एसएचओ जांच कर रहे हैं. एफएसएल की टीम को बुलायी गयी है. उन्होंने बताया की घटनास्थल को देख कर प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या लग रहा लेकिन पूर्व में पारिवारिक विवाद और घटनाओं को देखते हुए गहन अनुसंधान जारी रहेगी. मृतक जितेन्द्र प्रताप शाही वर्तमान हथुआ राज के राजा मृगेंद्र प्रताप शाही के चचेरा भाई थे. पेशे से इंजीनियर थे और पूरा परिवार पटना में रहता था.
"प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है, लेकिन पूर्व में परिवारिक विवाद को भी देखते हुए जांच की जाएगी. कमरे में शव के पास से लाइसेंसी हथियार भी बरामद की गई है, जिससे गोली चली है. FSL की टीम को जांच के लिए बुलाई गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज