ETV Bharat / state

जब बाइक की टंकी से निकलने लगी शराब, तस्करी का आइडिया देख दंग रह गई गोपालगंज पुलिस - गोपालगंज पुलिस

Gopalganj Liquor Smuggling बिहार के गोपालगंज में शराब की तस्करी करने वाला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो बाइक की सीट और टंकी में छिपाकर शराब की तस्करी करता था. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में शराब की तस्करी
गोपालगंज में शराब की तस्करी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 2:20 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बाइक की सीट के नीचे और टंकी में छिपाकर शराब की तस्करी करता था. पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी एनएच 27 के पास वाहन जांच के दौरान की. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऊंचका गांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव निवासी धर्मराज के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंः 'अपने मर्जी से पी रहा हूं.. कुछ हुआ तो कोई जिम्मेदार नहीं..' शर्त लगाकर शराब पीने का VIDEO VIRAL, आगे जानें क्या हुआ

गोपालगंज में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारः उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बताया कि वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी के पास कार्रवाई की गई. बिहार-यूपी बॉर्डर पर यूपी की ओर से बाइक सवार एक युवक आ रहा था. रोक कर तलाशी ली गई तो सीट के नीचे छिपा कर रखी गई 64 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई. इसके बाद एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"वाहन जांच के दौरान कार्रवाई की गई है. यूपी की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोका गया. तलाशी लेने के क्रम में बाइक की सीट और टंकी में छिपाकर रखी गई 64 पीस ट्रेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई है. तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." -राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

सख्ती पर सवालः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब तस्करों द्वारा नए-नए तरीके से तस्करी की जा रही है. कभी स्टेपलाइजर तो कभी शरीर में ही लपेटकर शराब की तस्करी की जाती रही है. इस बार बाइक की सीट और टंकी से शराब बरामद होने के बाद सख्ती पर सवाल उठने लगा है.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बाइक की सीट के नीचे और टंकी में छिपाकर शराब की तस्करी करता था. पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी एनएच 27 के पास वाहन जांच के दौरान की. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऊंचका गांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव निवासी धर्मराज के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंः 'अपने मर्जी से पी रहा हूं.. कुछ हुआ तो कोई जिम्मेदार नहीं..' शर्त लगाकर शराब पीने का VIDEO VIRAL, आगे जानें क्या हुआ

गोपालगंज में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारः उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बताया कि वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी के पास कार्रवाई की गई. बिहार-यूपी बॉर्डर पर यूपी की ओर से बाइक सवार एक युवक आ रहा था. रोक कर तलाशी ली गई तो सीट के नीचे छिपा कर रखी गई 64 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई. इसके बाद एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"वाहन जांच के दौरान कार्रवाई की गई है. यूपी की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोका गया. तलाशी लेने के क्रम में बाइक की सीट और टंकी में छिपाकर रखी गई 64 पीस ट्रेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई है. तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." -राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

सख्ती पर सवालः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब तस्करों द्वारा नए-नए तरीके से तस्करी की जा रही है. कभी स्टेपलाइजर तो कभी शरीर में ही लपेटकर शराब की तस्करी की जाती रही है. इस बार बाइक की सीट और टंकी से शराब बरामद होने के बाद सख्ती पर सवाल उठने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.