गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. थावे थाना क्षेत्र के एक होटल में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस ने धावा बोलकर महिला समेत 4 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थावे पुलिस और नारायणी टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार
गोपालगंज में सेक्स रैकेट का खुलासा: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नवगठित नारायणी दल और थावे थाने की पुलिस की मदद से होटल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान के साथ एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें होटल का संचालक, मैनेजर, 30 वर्षीय महिला और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. छापेमारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
होटल के कमरे में बिखरे पड़े थे कंडोम : एसपी ने बताया कि छापेमारी वाली जगह से पुलिस को कई पैकेट कंडोम बिखरे पड़े मिले, तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस रैकेट के तार कहां तक जुड़े हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
"थावे थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर छापेमारी की. जहां से कुछ कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक महिला भी शामिल हैं."- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक