ETV Bharat / state

Road Accident in Gopalganj : छठ पूजा का समान खरीदने बाजार जा रहा था, सामने से आ रही बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल - बिहार में छठ पूजा

गोपालगंज में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा कि जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई.

Chirag Reaction On SI Died In Jamui
जमुई सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 7:13 PM IST

गोपालगंज: बिहार में सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए.

58 वर्षीय व्यक्ति की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के पास दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक बाइक सवार 58 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहानिया गांव निवासी प्रभुनाथ ओझा के 58 वर्षीय बेटा धीरेंद्र कुमार ओझा के रूप में की गई.

पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा शव: मृतक के भाई रोहित ने बताया कि चाची के साथ छठ पूजा का सामान खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे. इसी बीच गोपालगंज से कुचायकोट की ओर जा रहे एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने उनके बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगता ही बाइक सवार तीनों लोग मौके पर ही गिर गए, जिसमें 58 वर्षीय धीरेंद्र कुमार ओझा की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान उसी गांव के निवासी शंभू नाथ पांडे के पत्नी कमला देवी और दूसरे मोटर साईकिल सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने दोनो की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल शव को पुलिस पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

"मेरा भाई चाची के साथ छठ का सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. जहां बेलवा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उसके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में भाई की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग घायल हो गए." - रोहित, मृतक का भाई.

इसे भी पढ़े- बगहा में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 4 घायल

गोपालगंज: बिहार में सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए.

58 वर्षीय व्यक्ति की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के पास दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक बाइक सवार 58 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहानिया गांव निवासी प्रभुनाथ ओझा के 58 वर्षीय बेटा धीरेंद्र कुमार ओझा के रूप में की गई.

पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा शव: मृतक के भाई रोहित ने बताया कि चाची के साथ छठ पूजा का सामान खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे. इसी बीच गोपालगंज से कुचायकोट की ओर जा रहे एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने उनके बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगता ही बाइक सवार तीनों लोग मौके पर ही गिर गए, जिसमें 58 वर्षीय धीरेंद्र कुमार ओझा की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान उसी गांव के निवासी शंभू नाथ पांडे के पत्नी कमला देवी और दूसरे मोटर साईकिल सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने दोनो की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल शव को पुलिस पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

"मेरा भाई चाची के साथ छठ का सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. जहां बेलवा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उसके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में भाई की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग घायल हो गए." - रोहित, मृतक का भाई.

इसे भी पढ़े- बगहा में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.