ETV Bharat / state

गोपालगंज में पति-पत्नी का अश्लील वीडियो बनाता था युवक, महिला ने पति और देवर के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट - Murder of farmer for making obscene video

Murder in Gopalganj: गोपालगंज में एक किसान की तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और उसे खेत में दफना दिया. मृत व्यक्ति बीते एक नवंबर से लापता था. बताया गया कि मृतक शख्स एक दंपती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में अश्लील वीडियो बनाने वाले किसान की हत्या
गोपालगंज में अश्लील वीडियो बनाने वाले किसान की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 1:14 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र स्थित खेत में हत्या कर दफनाए गए एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंंप दिया. मृतक की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी 40 वर्षीय हरिलाल प्रसाद चौधरी के रूप में की गई.

महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार: इस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी. वहीं पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लुहसी गांव के पास स्थित खेत के बांध के पास गड्ढा खोद कर उसमें दफनाए गए शव को बाहर निकाला.

मृतक पति-पत्नी का वीडियो बना करता था ब्लैकमेल: गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया की मृतक हरिलाल पति-पत्नी के सोए अवस्था का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. बताया कि आरोपी का घर फूस का है जिसमें पति-पत्नी सोते थे. गिरफ्तार आरोपियों में महिला, उसका पति और उसका देवर शामिल है.

1 नवंबर के बाद से लापता था हरिलाल: इस संदर्भ में मृतक हरिलाल प्रसाद चौधरी के भाई विनोद कुमार यादव ने बताया कि वह पेशे से किसान था. बीते एक नवंबर की रात खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने बथान पर सोने चला गया था, लेकिन सुबह नही पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने मोबाइल पर फोन किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. परिजन बथान में जाकर देखें तो उसकी बाइक थी लेकिन वह गायब था.

पुलिस में दर्ज कराई प्राथमिकी: हरिलाल का कुछ अता-पता नहीं चल रहा था जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. जब वह देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और मृतक के कॉल डिटेल्स के आधार पर उसके ही गांव के निवासी एक युवक को धर दबोचा. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

"इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का घर फूस का है, जिसमें पति-पत्नी सोते थे. सोए अवस्था में मृतक दोनों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी और देवर ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया."- ऊंचकागांव थानाध्यक्ष

पढ़ें: बोले रामचंद्र पूर्वे- गोपालगंज जाएगी RJD की टीम, ठेकेदार हत्याकांड मामले में होगी जांच

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र स्थित खेत में हत्या कर दफनाए गए एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंंप दिया. मृतक की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी 40 वर्षीय हरिलाल प्रसाद चौधरी के रूप में की गई.

महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार: इस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी. वहीं पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लुहसी गांव के पास स्थित खेत के बांध के पास गड्ढा खोद कर उसमें दफनाए गए शव को बाहर निकाला.

मृतक पति-पत्नी का वीडियो बना करता था ब्लैकमेल: गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया की मृतक हरिलाल पति-पत्नी के सोए अवस्था का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. बताया कि आरोपी का घर फूस का है जिसमें पति-पत्नी सोते थे. गिरफ्तार आरोपियों में महिला, उसका पति और उसका देवर शामिल है.

1 नवंबर के बाद से लापता था हरिलाल: इस संदर्भ में मृतक हरिलाल प्रसाद चौधरी के भाई विनोद कुमार यादव ने बताया कि वह पेशे से किसान था. बीते एक नवंबर की रात खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने बथान पर सोने चला गया था, लेकिन सुबह नही पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने मोबाइल पर फोन किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. परिजन बथान में जाकर देखें तो उसकी बाइक थी लेकिन वह गायब था.

पुलिस में दर्ज कराई प्राथमिकी: हरिलाल का कुछ अता-पता नहीं चल रहा था जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. जब वह देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और मृतक के कॉल डिटेल्स के आधार पर उसके ही गांव के निवासी एक युवक को धर दबोचा. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

"इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का घर फूस का है, जिसमें पति-पत्नी सोते थे. सोए अवस्था में मृतक दोनों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी और देवर ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया."- ऊंचकागांव थानाध्यक्ष

पढ़ें: बोले रामचंद्र पूर्वे- गोपालगंज जाएगी RJD की टीम, ठेकेदार हत्याकांड मामले में होगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.