ETV Bharat / state

Gopalganj News: लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने लक्जरी कार से शराब बरामद की गई. पुलिस ने यूपी से आ रहे एसयूवी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में शराब तस्करी
गोपालगंज में शराब तस्करी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 3:50 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामला जिले के माधो मठ गांव के पास का है. जहां पुलिस की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक एसयूवी कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: ऑटो की सीट के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

गोपालगंज में कार से शराब बरामद: गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर की पहचान संदीप कुमार और अनुराग कुमार के रूप में की गई है. दोनों तस्कर हरियाण के रहने वाले हैं. दरअसल इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक कार द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने माधो मठ गांव के पास वाहन जांच की. जहां यूपी से आ रही एसयूवी कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो कार में छिपाकर रखे गए 325 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद किया गया.

यूपी से शराब की तस्करी: पुलिस ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए लायी जा रही थी. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार चल रहा है. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर BR07PA-0077 नंबर के एसक्यूवी कार से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना एसक्यूवी कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें 325 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ.

"पुलिस ने एसयूवी कार से 325 लीटर विदेशी शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनो तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं. दोनों तस्कर कार से भारी मात्रा में शराब मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे." -प्रांजल कुमार सदर एसडीपीओ, गोपालगंज

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामला जिले के माधो मठ गांव के पास का है. जहां पुलिस की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक एसयूवी कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: ऑटो की सीट के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

गोपालगंज में कार से शराब बरामद: गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर की पहचान संदीप कुमार और अनुराग कुमार के रूप में की गई है. दोनों तस्कर हरियाण के रहने वाले हैं. दरअसल इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक कार द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने माधो मठ गांव के पास वाहन जांच की. जहां यूपी से आ रही एसयूवी कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो कार में छिपाकर रखे गए 325 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद किया गया.

यूपी से शराब की तस्करी: पुलिस ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए लायी जा रही थी. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार चल रहा है. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर BR07PA-0077 नंबर के एसक्यूवी कार से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना एसक्यूवी कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें 325 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ.

"पुलिस ने एसयूवी कार से 325 लीटर विदेशी शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनो तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं. दोनों तस्कर कार से भारी मात्रा में शराब मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे." -प्रांजल कुमार सदर एसडीपीओ, गोपालगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.