गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 1.50 क्लिंटल गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा दलेया गांव में की. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान एक खेत में छिपाकर रखें गए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. एक ऑल्टो कार के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
गोपालगंज में गांजा तस्करीः गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बूढी दलेया गांव निवासी दीनानाथ यादव का बेटा राम दयाल यादव के रूप में की गई है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस कार्रवाई के बारे में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभाग ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के QRT B और कुचायकोट थाने के पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करते छापेमारी की है.
गुप्त सूचना पर छापेमारीः पुलिस और QRT B टीम ने करीब डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिल्हाल पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर से पूछताछ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्कर से पूछताछ के आधार पर मामले का खुलासा किया जा रहा है कि कहां-कहां गांजा की तस्करी की जा रही है. इस दौरान एसपी ने लोगों से अपील की है कि तस्करी और हथियार संबंधी कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें.
"गुप्त सूचना मिली थी कि कुचायकोट थाना क्षेत्र में काफी मात्रा में गांजा रखा गया है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद छापेमारी की. इस छापेमारी में डेढ़ किलो गांजा के साथ एक कार बरामद की गई. एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
यह भी पढ़ेंः Patna Crime: 10 किलो गांजा के साथ वैशाली का दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान कार्रवाई