ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में खूनी संघर्ष, जमीन विवाद में हुई मारपीट में महिला समेत पांच घायल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 1:34 PM IST

Land Dispute In Gopalganj: गोपालगंज में पुलिस के सामने ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चले, जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

पुलिस की मौजूदगी में खूनी संघर्ष
पुलिस की मौजूदगी में खूनी संघर्ष

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के सबेया गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर की देख-रेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि घटना जमीन विवाद के कारण हुई है.

चार कट्ठा जमीन को लेकर है विवादः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अनिल ठाकुर और उसके पाटीदारों के बीच करीब चार कट्ठा जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद आरोपियों को डिग्री मिल गई, लेकिन जख्मियों ने मामले को अपील में डाल दिया. जिसके बाद आरोपी पुलिस की मदद से उस जमीन पर अपनी गुमटी रखना चाहते थे.

पुलिस की मौजूदगी में चले लाठी डंडेः रविवार को पुलिस की मौजूदगी में गुमटी रखी जा रही थी. तभी दूसरे पक्ष ने उस जमीन पर गुमटी रखने से साफ तौर पर मना कर दिया. जख्मियों का कहना था कि जब मामला अपील में है तो उस जमीन पर गुमटी नहीं रखने दिया जाएगा. जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते पुलिस के मौजूदगी में दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज: वहीं इस घटना में एक पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचे जख्मियों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

घायलों में दो महिला भी शामिलः इस सिलसले में कटेया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. घायलों में सबेया गांव निवासी राजेश्वर ठाकुर के बेटा अनिल कुमार ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर की पत्नी किरण देवी, अनिल कुमार ठाकुर की पत्नी सीमा देवी, सुनील ठाकुर और सुरेंद्र ठाकुर शामिल हैं.

"हमलोग की जमीन है. वो लोग उसमें अपना हिस्सा बताते हैं. केस चल रहा है अभी. लेकिन वो लोग गुमटी रखने लगे. पुलिस प्रशासन लेकर आए और पुलिस ने भी उनको सही ठहराया. हमलोग बोले की ये गलत है. पुलिस का कहना है कि उनका डिग्री सही है. विरोध करने पर वो लोग पुलिस के सामने ही लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिए"- अनिल कुमार ठाकुर, घायल

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में जमीन विवाद में पोते ने चढ़ाई दादा पर स्कॉर्पियो, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के सबेया गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर की देख-रेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि घटना जमीन विवाद के कारण हुई है.

चार कट्ठा जमीन को लेकर है विवादः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अनिल ठाकुर और उसके पाटीदारों के बीच करीब चार कट्ठा जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद आरोपियों को डिग्री मिल गई, लेकिन जख्मियों ने मामले को अपील में डाल दिया. जिसके बाद आरोपी पुलिस की मदद से उस जमीन पर अपनी गुमटी रखना चाहते थे.

पुलिस की मौजूदगी में चले लाठी डंडेः रविवार को पुलिस की मौजूदगी में गुमटी रखी जा रही थी. तभी दूसरे पक्ष ने उस जमीन पर गुमटी रखने से साफ तौर पर मना कर दिया. जख्मियों का कहना था कि जब मामला अपील में है तो उस जमीन पर गुमटी नहीं रखने दिया जाएगा. जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते पुलिस के मौजूदगी में दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज: वहीं इस घटना में एक पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचे जख्मियों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

घायलों में दो महिला भी शामिलः इस सिलसले में कटेया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. घायलों में सबेया गांव निवासी राजेश्वर ठाकुर के बेटा अनिल कुमार ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर की पत्नी किरण देवी, अनिल कुमार ठाकुर की पत्नी सीमा देवी, सुनील ठाकुर और सुरेंद्र ठाकुर शामिल हैं.

"हमलोग की जमीन है. वो लोग उसमें अपना हिस्सा बताते हैं. केस चल रहा है अभी. लेकिन वो लोग गुमटी रखने लगे. पुलिस प्रशासन लेकर आए और पुलिस ने भी उनको सही ठहराया. हमलोग बोले की ये गलत है. पुलिस का कहना है कि उनका डिग्री सही है. विरोध करने पर वो लोग पुलिस के सामने ही लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिए"- अनिल कुमार ठाकुर, घायल

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में जमीन विवाद में पोते ने चढ़ाई दादा पर स्कॉर्पियो, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.