गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में किसान की हत्या कर दी गई है. उचकागांव थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव में मोटर द्वारा खेत की सिंचाई कर रहे किसान को नामजद आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सभी आरोपी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: मामूली विवाद में ट्रैक्टर से रौंद कर दो किसानों की हत्या, आरोपी फरार
गोपालगंज में किसान की हत्या: मृतक किसान की पहचान मनबोध परसौनी गांव निवासी स्वर्गीय स्वामीनाथ यादव के 62 वर्षीय बेटा रविंदर यादव के रूप में की गई. दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है मनबोध परसौनी गांव निवासी किसान रविंद्र यादव बोरिंग पर मोटर पंप से अपने खेत की सिंचाई कर रहा था. इसी बीच उसके खेत के पास बने घर के लोग वहां पहुंचे और उसके मोटर पंप को बंद करने को कहा. किसान ने उसका विरोध किया और बंद करने से इंकार कर दिया.
खेत में मोटर बंद करने के लेकर विवाद: मृतक के बेटे ने बताया कि मोटर बंद करने को लेकर विवाद हो गया. आरोपियों ने कहा कि मोटर चलने से मेरे घर का वोल्टेज कम हो जा रहा है. इस लिए सिंचाई बंद कर दे, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया. तभी आरोपियों द्वारा उन्हे पीट पीट कर हत्या कर दी गई. एहतियातन उन्हे गोपालगंज सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.
"मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - उचकागांव थानाध्यक्ष