ETV Bharat / state

गोपालगंज में शराब तस्कर, पीने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई, उत्पाद विभाग ने 47 लोगों को पकड़ा - गोपालगंज में शराब तस्कर

Excise Department Arrested Smuggler In Gopalganj: गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है. टीम ने नोडल रेड के तहत छापेमारी कर 47 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Breaking News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 1:49 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब कांड के बाद से उत्पाद विभाग की टीम जबरदस्त छापामारी अभियान चला रही है. पूरे जिले में टीम द्वारा लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाकर भारी संख्या में अपराधियों को दबोचा जा रहा है. इसी क्रम में नोडल रेड के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 47 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत छापामारी कर 47 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें शराब तस्कर, शराब पीने वाले और शराब बेचने वाले शामिल हैं. फिलहाल गिरफ्तार लोगों को टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पिछले हफ्ते भी हुई कार्रवाई: दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी और शराब का सेवन कम नहीं हो रहा है. शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग को लगातार कार्रवाई करनी पड़ रही है. पिछले हफ्ती ही टीम ने जिले के कुचायकोट में देसी और विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी जलालपुर रोड पर की गई थी. जहां बोलेरो में तहखाना बनाकर शराब को छिपाकर रखा गया था. इस दौरान जांच में 1775 पीस देसी व विदेशी शराब बरामद की गई थी.

10 तस्कर और 37 पियक्कड़ गिरफ्तार: वहीं, इस बार टीम ने नोडल रेड के तहत कुचायकोट, मांझागढ़, बैकुंठपुर सिधवलिया कटेया समेत बॉर्डर इलाके में स्थिति थाना क्षेत्रों में छापामारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 10 तस्करों और 37 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरा, एलेनाइजर मशीन, स्वान दस्ता की भी मदद ली. इस दौरान वाहन जांच स्कैनर मशीन से की गई.

"गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हमारी टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है." - राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में 1775 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो की छत में छुपाकर रखी थी शराब

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब कांड के बाद से उत्पाद विभाग की टीम जबरदस्त छापामारी अभियान चला रही है. पूरे जिले में टीम द्वारा लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाकर भारी संख्या में अपराधियों को दबोचा जा रहा है. इसी क्रम में नोडल रेड के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 47 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत छापामारी कर 47 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें शराब तस्कर, शराब पीने वाले और शराब बेचने वाले शामिल हैं. फिलहाल गिरफ्तार लोगों को टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पिछले हफ्ते भी हुई कार्रवाई: दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी और शराब का सेवन कम नहीं हो रहा है. शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग को लगातार कार्रवाई करनी पड़ रही है. पिछले हफ्ती ही टीम ने जिले के कुचायकोट में देसी और विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी जलालपुर रोड पर की गई थी. जहां बोलेरो में तहखाना बनाकर शराब को छिपाकर रखा गया था. इस दौरान जांच में 1775 पीस देसी व विदेशी शराब बरामद की गई थी.

10 तस्कर और 37 पियक्कड़ गिरफ्तार: वहीं, इस बार टीम ने नोडल रेड के तहत कुचायकोट, मांझागढ़, बैकुंठपुर सिधवलिया कटेया समेत बॉर्डर इलाके में स्थिति थाना क्षेत्रों में छापामारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 10 तस्करों और 37 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरा, एलेनाइजर मशीन, स्वान दस्ता की भी मदद ली. इस दौरान वाहन जांच स्कैनर मशीन से की गई.

"गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हमारी टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है." - राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में 1775 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो की छत में छुपाकर रखी थी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.