गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक खौफनाक वारदात सामने आयी है जहां लव अफेयर के चलते भाई ने सगी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की है. जहां गुरुवार की सुबह घर के छत से किशोरी के शव पुलिस ने बरामद किया. मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि किशोरी की हत्या उसके ही सगे भाई ने प्रेम प्रसंग से खफा होकर किया गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj Murder: बैंक के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, छह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
गोपालगंज में भाई ने बहन की हत्या कर दी: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की 27 जुलाई को सुबह करीब साढ़े चार बजे बैकुंठपुर थाना को सूचना मिली कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को दो लोगों के द्वारा अपने छत पर सोने के दौरान गला रेत कर हत्या कर दी गई. प्राप्त सूचना के आधार पर मामले की जांच और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.
"बहन के प्रेम प्रसंग से खफा भाई ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी. पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया." -स्वर्ण प्रभात, एसपी
पुलिस ने भाई को किया गिरफ्तार: गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त जो मृतका का सगा भाई है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि कुछ मृतका का गांव के ही युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच चार पांच माह पहले मृतका अपने प्रेमी के साथ कही चली गई थी. इसको लेकर परिजनों के द्वारा उसके प्रेमी पर अपहरण का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया था.