गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास अनियंत्रित ट्रक के धक्के से मोटर साइकिल सवार पति पत्नी की मौत हो गई. एक 12वर्षीय बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई है, जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया, जबकि पत्नी के शव का पोस्टमार्टम गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया है. दोनों पति-पत्नी की पहचान छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी शशि कुमार ठाकुर और नेहा कुमारी के रूप में की गई.
यह भी पढ़ेंः Saran Crime News: मद्य निषेध सिपाही परीक्षा में 'मुन्ना भाइयों' का रैकेट, 32 गिरफ्तार
सामान खरीदने गए थे बाजारः दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी शशि कुमार ठाकुर अपनी पत्नी नेहा और भतीजी सिमरन के साथ साहेबगंज समान खरीदने के लिए गए थे. वापस लौटने के दौरान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन लोग जख्मी हो गए. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज ने दौरान ही युवक शशि की मौत हो गई. उसकी पत्नी नेहा की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, रास्ते में मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहरामः बताया जाता है मृतक शशि की शादी एक साल पूर्व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव निवासी नेहा कुमारी के साथ हुई थी. मृतका नेहा 6 माह की गर्भवती बताई जा रही है. फिलहाल दोनों पति पत्नी के एक साथ हुए मौत के परिजनों में कोहराम मच गई है. परिजनों का रो रों कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. जख्मी बच्ची का इलाज किया जाएगा.