गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. वहीं पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- खाद्य सचिव की राज्यों से अपील, 'राशन तय कीमत पर ही बेचें, मदद को केंद्र तत्पर'
ट्रक को किया गया जब्त
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना की पुलिस रोज की तरह आज भी वाहन जांच कर रही थी. तभी जांच के दौरान एक डीसीएम ट्रक की जब तलाशी ली गई तो, उसमें रखे प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ ट्रक को जब्त कर लिया गया. वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सिवान का रहने वाला है चालक
चालक ने बताया कि कफ सिरप उतर प्रदेश के गोरखपुर से बंगाल ले जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस की माने तो यह सिरप बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहा था. गिरफ्तार ट्रक चालक सिवान के तरवारा थाना क्षेत्र का शम्भूपर निवासी 42 वर्षीय शेख नन्हू बताया जाता है.