गोपालगंज: जिले के सुप्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में कोरोना संक्रमण के कारण वीरानगी है. मंदिरों के कपाट बंद हैं. जिस वजह से भक्त नहीं पहुंच रहे हैं. हर साल शारदीय नवरात्र के समय यहां की भीड़ देखते ही बनती थी. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण ग्रहण लग गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला ऐसा मौका है जब शारदीय नवरात्रि के समय मंदिर में सन्नाटा है. मंदिर को प्रशासन की ओर से बन्द करने का आदेश दिया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पुजारियों में मायूसी
देश-दुनिया मे फैले कोरोना वायरस ने आम से लेकर खास लोगों तक पर प्रभाव डाला है. मंदिर भी इससे अछूते नहीं हैं. प्रशासन ने थावे मंदिर के पट को पूरे नवरात्र में बंद रखने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद से मंदिर का पट बन्द कर दिया गया है. इस दौरान कई भक्त मंदिर कपाट पर ही पूजा-अर्चना करते नजर आए. भक्तों के न पहुंचने से मंदिर पुजारियों में काफी मायूसी देखी जा रही है.