गोपालगंज: हथुआ थाना क्षेत्र में शारा इंटरनेशनल स्कूल के भवन और जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई. इस दौरान कई राउंड गोलियां चली. जिसमें आरजेडी विधायक राजेश सिंह कुशवाहा की स्कार्पियों छतिग्रस्त हो गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण है.
![9985452](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gop-01-golibaripkg-bhc10079_23122020230513_2312f_1608744913_1002.png)
शारा इन्टरनेशनल स्कूल के भवन और जमीन के मालिकाना हक को लेकर आरजेडी विधायक और स्कूल प्रबंधक के पक्षों के बीच कई राउंड गोलियां चली. इस दौरान राजद विधायक राजेश सिंह कुशवाहा की स्कार्पियों सहित दो स्कार्पियो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई. मौके पर दो थाने की पुलिस बल को बुलाया गया.
डीएसपी नरेश कुमार और एसडीओ अनिल कुमार रमण ने भी दल-बल के साथ पहुंच कर स्थिति को सामान्य करने में जुट गए है. इस दौरान स्कूल को अपने कब्जे में लिए हुए है. फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है.