गोपलगंज: सफाई मजदूरों की हड़ताल की वजह से आम से लेकर खास सभी परेशान हैं. शहर में चारों ओर कूड़ें का अंबार लग गया है. शहर में फैले गंदगी को देखते हुए स्थानीय युवा खुद से सड़कों पर उतरकर साफ-सफाई अभियान में जुट गए. इसको लेकर लोगों का कहना है कि शहर की स्थिति काफी बदतर हो चली है. कूड़े से निकलने वाले दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल है.
'कैसे होगी गंदगी में महाशिवरात्रि'
इस बाबत सफाई कर रहे युवा संजीव कुमार पलटू ने बताया कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि है. सफाईकर्मी पिछले काफी दिनों से हड़ताल पर हैं. पूरे शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. शिवरात्रि के मौके पर शहर में शिव बारात निकाली जाती है. लेकिन पूरे शहर में गंदगी फैली हुई है. ऐसे में शिव बारात कैसे निकाली जाती.
महामारी का खतरा
मौके पर सफाई अभियान में जुटे स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से कूड़े का उठाव नहीं हो पा रह है. चारों ओर गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे और लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गंदगी के वजह से शहर में महामारी का खतरा मंडरा रहा है. इस वजह से हमलोगों ने सफाई अभियान के तहत विभिन्न जगह रखे कूड़े को उठाकर फेंकनी शुरू कर दी है. इसके लिए हमलोग शहर के विभिन्न मार्गों में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घूम-घूमकर कूड़ा का उठाव कर रहे हैं.