गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा जुलूस में दो गुटों के बीच झड़प हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव की है. यहां फरमाइसी गाना बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प हुई. दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. दोनो पक्षों में हल्की नोक झोंक भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू करने के लिए दारोगा ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल कर एक युवक पर तान दी. तभी किसी ने किसी ने पूरे मामले को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा जुलूस में झड़प: दरअसल वायरल हो रही वीडियो के बारे में बताया जाता है की 22 नवंबर को खैरटिया गांव में महावीरी अखाड़ा का जुलूस निकला था. जुलूस में ओलीपुर और खैरटिया गांव के लोगों के बीच ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने को लेकर झड़प हो गयी. झड़प के दौरान पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने की प्रयास में जुट गई.
दारोगा ने भीड़ में तान दी पिस्टल: बताया जाता है कि तभी कुचायकोट के थानेदार सुनील कुमार पहुंचे और कमर से पिस्टल निकाल कर एक युवक पर तान दी. संयोग ही था कि पिस्टल से फायर नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर तेजी से 24 नवंबर को वायरल कर दिया.
खूब हो रहा वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की आर्केस्ट्रा ट्रैक्टर ट्रॉली के बगल में लोग झड़प कर रहे है. जहां पुलिस बीच बचाव करते हुए नजर आ रही है. लेकिन आक्रोशित लोग का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था और हालात अनियंत्रित होते जा रही है,जिसके बाद थानेदार ने एक युवक को सर्विस रिवॉल्वर ताने नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Gopalganj News: महावीरी अखाड़ा जुलूस में नहीं बजेगा डीजे, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
गोपालगंज में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, 2000 अज्ञात लोगों पर FIR