गोपालगंज: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) और उनके पैर छूते एक उम्रदराज अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि वह स्वास्थ्य मंत्री के पैर छूते अधिकारी गोपालगंज के सिविल सर्जन योगेन्द्र महतो (Yogendra Mahto) हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग मंगल पांडेय के संस्कारों को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: पिता की वर्दी पहन शराब के नशे में दिखा रहा था हेकड़ी, फिर ऐसा हुआ हाल
यूं तो राजनीति में पैर छूने का कोई प्रोटोकॉल है नहीं, लेकिन अगर लोग अपनी निष्ठा और आदर के लिए पैर छूकर सम्मान प्रकट करते हैं तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है. लेकिन सवाल तब उठने लगते हैं जब कोई उम्रदराज अधिकारी अपने से कम उम्र के किसी मंत्री या नेता के पैरों में झुककर उनका अभिवादन करे. आम तौर पर इसे परवरिश और संस्कार से जोड़कर देखा जाने लगता है.
शनिवार को गोपालगंज के सर्किट हाउस पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत के लिए जिले के सिविल सर्जन योगेन्द्र महतो हाथों में गुलदस्ता लेकर पहले से तैयार थे. जब मंगल पांडेय अपनी गाड़ी से उतरे तो गुलदस्ता भेंट कर योगेन्द्र महतो ने उन्हें पैर छूकर उनका अभिवादन किया. इस दरमियान किसी ने इसकी तस्वीर क्लिक कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें-देखिए मंगल पांडेय जी... आपके DMCH में मृत महिला डॉक्टर कर रही हैं 'नौकरी'
फजीहत तो स्वास्थ्य मंत्री की तब होने लगे लगी जब सिविल सर्जन के पैर छूने के बाद भी उनका कोई रिएक्शन नहीं आया. महज कुछ सेकेंड दोनों के बीच वार्तालाप हुई और मंत्री जी आगे बढ़ गए. इसके बाद मंगल पांडेय ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह की तैयारियों में लग गए.