गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान जिले के मांझा प्रखण्ड के पूर्वी पंचायत भवन पर जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल के साथ कई जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनावी चर्चा की.
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. विभिन्न पार्टी के नेताओं ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं इस कोरोना काल में डिजिटल माध्यमों का भरपूर उपयोग किया जा रहा है. पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली कर जनता को सम्बोधित किया. वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मोबाइल के माध्यम से वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपनी पार्टी के नेताओं से बातचीत की.
कोरोना के साथ चुनाव को तैयार
इस दौरान उन्होंने पार्टी की मजबूती समेत जनता के पास अपनी उपलब्धियों को बताने को कहा. साथ ही उन्होंने कई प्रकार के टिप्स भी दिए. वहीं जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने बताया कि 14 प्रखण्ड, एक नगर कमिटी, 234 पंचायत, 3 नगर पंचायत और एक नगर परिषद स्तर पर पूरे जिले में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने बताया कि आने वाले विधानसभा सभा चुनाव में पार्टी कोरोना से लड़ते हुए चुनाव जीतने के लिए तैयार है. हम विधानसभा सभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.