गोपालगंजः जिले में नाव हादसे के 48 घंटे बाद एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान राजोखर गांव निवासी पन्द्रह साल के छात्र अजीत के रूप में की गई है. अजीत का शव घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया और चीख-पुकार मच गई.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि राजोखर गांव निवासी अवध प्रसाद का बेटा और बेटी खेती देखने के लिए गंडक नदी के उस पार जा रहे थे. इसी बीच दोनों शनिवार को नाव हादसे का शिकार हो गए. जिसमें दोनों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही मां-बाप पर पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी
सदर विधायक सुभाष सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाते हुए सरकार की तरफ से चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया. सदर सीओ विजय कुमार ने बताया कि अन्य लापता लोगों की तलाश में एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.